घबराए नहीं हार्ट के मरीज! अब आ गई टेबलेट जो करेगी खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल

नई दिल्ली हार्ट की बीमारी आज आम हो गई है और अब यह हर उम्र के लोगों को हो रही है। इससे संबंधित समस्याएं कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही हैं। हाल ही में इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए एक खुशखबरी है। इस बीमारी के लिए एक नई गोली बन गई है जो शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल को करीब 60 फीसदी तक कम कर सकती है। एलडीएल कोलेस्ट्रॉल से हार्ट अटैक, स्ट्रोक और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ता है। इस गोली का नाम एनलिसिटेड है और इसने दुनिया भर के कार्डियोलॉजिस्ट्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स का ध्यान खींचा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी तक मरीजों में खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए रोज स्टैटिन्स या पीसीएसके9 इंजेक्शन लगाना पड़ता था लेकिन अब इस गोली के आने से उन लोगों को राहत की उम्मीद मिल सकती है। इस गोली के क्लिनिकल ट्रायल में करीब 2900 मरीजों पर इसकी टेस्टिंग की गई जिसमें पाया गया कि यह दवा केवल 24 हफ्तों में ही कोलेस्ट्रॉल लेवल को तेजी से कम करने में कारगर साबित हुआ है। दरअसल, ये दवा शरीर के अंदर पीसीएसके9 नामक प्रोटीन को ब्लॉक करती है और ये वही प्रोटीन होता है जो शरीर की एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने की क्षमता को खत्म करता है। दवा के कारण जब ये प्रोटीन निष्क्रिय हो जाता है तो शरीर ज्यादा मात्रा में खराब कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने लगता है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर का कहना है कि यह दवा उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है जो इंजेक्शन लेना नहीं चाहते या नहीं ले सकते, लेकिन हमें यह देखना होगा कि क्या इससे हार्ट अटैक का खतरा भी उतनी ही तेजी से घटेगा जितनी तेजी से कोलेस्ट्रॉल लेवल घटता है। वहीं एक अन्य डॉक्टर का कहना है कि स्टैटिन्स आमतौर पर एलडीएल को 30-50फीसदी तक कम करती हैं, लेकिन कई बार यह पर्याप्त नहीं होता। इस नई दवा का मैकेनिज्म अलग है, इसलिए इसे स्टैटिन्स के साथ मिलाकर देना ज्यादा असरदार साबित हो सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह गोली स्टैटिन्स की जगह नहीं लेगी बल्कि एक सपोर्टिव मेडिकेशन के तौर पर काम करेगी।




