क्राइम दर्पण का पत्रकार मिलन समारोह संपन्न
भास्कर समाचार के संपादक मोहन यादव का सम्मान
इंदौर । क्राइम दर्पण समूह एवम सबका साथ विजय की अगुआई और बलखड़ निमाड़ के दांग पत्रकार श्री रऊफ खान द्वारा इंदौर के छत्रीपुरा स्थित माहेश्वरी स्कूल में रखा गया पत्रकार मिलन समारोह आज संपन्न हुआ।
इंदौर के हृदय स्थल छत्रीबाग स्थित माहेश्वरी स्कूल में आज एक पत्रकारों का महासम्मेलन आयोजित किया गया | क्राइम दर्पण समाचार समूह के विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों का समागम देखने लायक था | धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में पत्रकारिता जिस तरह धूमिल हुई है, पत्रकारिता जिस तरह जहरीली हुई है | उस प्रदूषण को स्वच्छ और निष्पक्ष रखने के लिए आज कई नामी गरामी पत्रकारों ने अपना पक्ष रखा | क्राइम दर्पण समाचार पत्र समूह के प्रबंध संपादक श्री संजय महेश्वरी जी के सानिध्य में एक विशाल डोम के अंतर्गत यह भव्य आयोजन हुआ | कार्यक्रम के सूत्रधार थे क्राइम दर्पण के उप संपादक नौशाद खान। क्राइम दर्पण समाचार समूह का उद्देश्य यही रहता है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार निष्पक्ष अपनी बात रखें | सच्चाई जनता के सामने रखें | सभी प्रबुद्ध जनों से, राजनीतिक नेताओं से, प्रशासनिक अधिकारियों से एवं आम जनता से मर्यादित आचरण करें | क्योंकि जब कलम झुकती है तभी सत्य लिखती है | इस बात में कोई संदेह नहीं कि श्री संजय माहेश्वरी ने कई पत्रकारों को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया जहां उनके क्षेत्र में स्वयं का, परिवार का और समाज का सम्मान बढ़ा है | आज सैकड़ो की संख्या में पत्रकारों ने कटीले और चुभते हुए वक्तव्य रखें | इसमें मुख्य रूप से विशेष अतिथि शहर काजी जनाब डॉ इशरत अली काजी, डीएसपी ग्रामीण इंदौर श्री उमाकांत चौधरी ,सर्व धर्म संस्था के संस्थापक श्री मंजूर बैग साहब, उपाध्यक्ष रियाज खान ,पार्षद महेश चौधरी जी, पार्षद उस्मान जमीला खान, पार्षद रफीक खान, पार्षद संदीप दुबे जी, क्राइम दर्पण समाचार समूह के संपादक एच.एस.अली, सह संपादक रऊफ खान, उप संपादक नौशाद खान ,बाक पंचायत के सरपंच सोहराब पटेल, दैनिक दोपहर के संपादक नवनीत शुक्ला जी, पार्षद संदीप शिखा दुबे जी, उद्योगपति एवं समाजसेवी फैसल इब्राहिम भाई, समाजसेवी रितु छाबड़ा जी, एडवोकेट आई पी एस यादव एवम नर्मदा पुरम के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश चौधरी के साथ तमाम वरिष्ठ जन उपस्थित थे । सभी ने अपने विचार रखे ।
सेलिब्रिटी अनामिका सीतलानी, पत्रकार पूजा चौहान,दुर्गेश रोशन, आकाश परमार , वरिष्ठ पत्रकार आरिफ बरकाती ,वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर भाई आगा ,वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर भाई बैग वाला, वरिष्ठ पत्रकार एवं संचालन कर्ता लोकेंद्र राठोर जी ,वरिष्ठ पत्रकार होशंगाबाद कमलेश चौधरी जी, पत्रकार सोहेल पठान, परदेसी पुरा सब इंस्पेक्टर दुर्गा सूर्यवंशी जी, सब इंस्पेक्टर पलासिया जगदीश मालवीय जी, विशेष वक्ता समीक्षा माहेश्वरी जी, सबका साथ विजय के प्रबंध संपादक संदीप जैन, समाजसेवी सदाकत कुरैशी, समाजसेवी सचिन तनेजा, राजेश तिवारी जी, एम खुजनेरी, राष्ट्रीय जागरूक उपभोक्ता समिति अध्यक्ष मुकेश अमोलिया, समाज सेवक हाजी मोहम्मद आरिफ खान | खुली किताब के संपादक जाकिर खान ,मोहम्मद मुस्तकीम सिद्दीकी, मनाली तुपलोंढे खुशबू जरखरिया, अजय असलकार, राकेश यादव, विक्रम सिकरवार, मोहन यादव , राजेंद्र पांचाल, भारती जैसवार, ज्या रेड्डी, संतोष गुणवान, किशौर मलैया, हितेश भाऊ, लेखराम यदुवंशी,अली नवाज, राहुल गोरानी, मास्टर उमर खान, सादिक खान, सलीम सोलंकी,मोईन बाबा, शकावत खत्री, आमिल चौधरी , सुधा श्रीवास्तव, संतोष गुणवान, आगर से दुर्गेश राठौर, रोशनी तोषनीवाल, रवि खरे एवं कई बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उपस्थित हुए |
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार लोकेंद्र सिंह राठौर ने किया ।कार्यक्रम का आभार सह संपादक श्री रऊफ खान जी ने किया | क्राइम दर्पण समूह की उप महा प्रबंधक समीक्षा माहेश्वरी ने भी अपने विचार रखे ।अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर रखी गई थी |