कमिश्नर द्वारा पंचकुइया नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा पंचकुइयां नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे, विवेक जैन एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज प्रातः काल नदी सफाई अभियान के तहत पंचकुइयां नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। शिवम वर्मा द्वारा नाला सफाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही नाले किनारे रिटेनिंग वॉल का निर्माण करने के साथ ही घाट एवं आसपास के क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। शिवम वर्मा द्वारा पंचकूईया नाला सफाई कार्य निरीक्षण के दौरान दास बगीची स्थित महाराज जी से सौजन्य भेंट की गई, महाराज श्री द्वारा निगम द्वारा नाला सफाई के कार्य की प्रशंसा की गई, इस दौरान आयुक्त द्वारा घाट किनारे स्थित कुआं की सफाई करने एवं उस पर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगाने के भी निर्देश दिए गए। शिवम वर्मा द्वारा कार्य को अतिशीघ्र करने का आदेश दिया गया।