पुलिस कमिश्नर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 19 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला भबढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी
पुलिस थाना तिलक नगर क्षेत्र में हुई आगजनी की घटना में तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर – अति पुलिस उपायुक्त इंदौर संध्या राय, उनि नवीन पाठक, प्र.आर. 3343 महेश, आर. 2217 शिवदत्त, आर. 441 अतुल, आर.3773 बलवीर।
उनि अनिल कुमार शर्मा- जिलाबदर बदमाश व उसके साथी को पकड़कर 02 चाकू बरामद करने मे महत्वपूर्ण भूमिका पर।
आर. 2078 त्रिलोक, आर. 2232 राधाराम – थाना जूनी इंदौर, आर.4653 देवेंद्र पाटीदार, आर. 2414 बृजेंद्र चौहान – थाना यातायात, – चेटीचंड महोत्सव शोभायात्रा के दौरान रात्रि में कार व बाइक की टक्कर होने से विवाद एवं साम्प्रदायिक सद्भाव की स्थिति निर्मित होने पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने में सराहनीय योगदान के लिए।
उनि प्रकाश किरार, सैनिक 579 रामभुवन शुक्ला- थाना यातायात – मधुमिलन चौराहे पर यातायात प्रबंधन करने मे सराहनीय भूमिका पर।
सउनि जितेंद्र मंडलोई – थाना यातायात – पाटनीपुरा क्षेत्र पर यातायात प्रबंधन करने मे सराहनीय भूमिका पर।
प्र.आर. 2657 शैलेंद्र प्रताप सिंह, आर 3896 भूपेश शर्मा – कार्यालय पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय इंदौर विधानसभा सत्र के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं अपराधों की जानकारी एवं लोकसभा/राज्यसभा के प्रश्नों के उत्तर पुलिस मुख्यालय को समयावधि मे जानकारी को प्रेषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका पर।
सउनि (अ) गोविंद सिंह रैकवाल – कार्यालय पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय इंदौर – रिकार्ड शाखा से सबंधित कार्य का उचित तरिके से समयावधि मे संपादित करने पर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button