गुरु नानक जी के 554 वे प्रकाश पर्व पर जुलुस का स्वागत किया.
इंदौर… आज गुरु नानक जी के 554 वे प्रकाश पर्व पर प्रातः सुबह 11 बजे से जुलुस निकला जिस मे समाज के वरिष्ठ व्यक्ति भी रोड़ पर सफाई करते हुए सुवावछ ता का संदेश दिया गया.नगर कीर्तन मे सभी गुरु और कीर्तन मे हिस्सा लेने वाले हजारों की संख्या मे महिला. पुरुषो (सगत) ने भाग लिया जिसका अभिभाषक मित्र मंडल की और से जिला कोर्ट के सामने पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल एडवोकेट के नेतृत्व मे सुरेश चौहान. राजकुमारसिंह कौशल.राजेंद्रसिंह तोमर. जितेंद्र परिहार.सुखदेव खरबडीकर. जानकीलाल पटेरिया. खुर्शीद मंसूरी. सुभाष जैन.रमेश विश्वकर्मा पत्रकार.नियामत खान. भीमसिंह सोलंकी. किशन भालसे.सौरभ वर्मा.सहित अनेको व्यक्तियों दुवारा जुलुस का पुष्प वर्षा से स्वागत किया. यह जानकारी जानकीलाल पटेरिया ने दी..