शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर दिव्य औषधि युक्त दवा खीर के साथ निशुल्क बांटी गई
महू प्रतिनिधि सामाजिक संस्था प्रज्ञा सागर प्रबुद्ध संघ द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यादव मोहल्ला मेन रोड पर दवा और खीर का वितरण रात 12:00 बजे तक चलता रहा पीथमपुर इंडोरामा मानपुर सिमरोल बेटमा सहित शहरी क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने औषधि युक्त इस दवा का लाभ लिया इस अवसर पर अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद अशोक वर्मा समाजसेवी इंद्र देव पांडे राजीव खनूजा काका जी नमकीन बाबूलाल जी सेन अतिथि के रुप में उपस्थित हुए जिन्होंने खीर के साथ दी औषधि युक्त दवा का वितरण किया अतिथि स्वागत राजकिशोर यादव महर्षि सोन, पवन नीम ने किया सैकड़ों महिला पुरुषों ने सामाजिक संस्था प्रज्ञा सागर प्रबुद्ध संघ के सेवाभावी कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक संस्था प्रमुख जगमोहन ने किया एवं आभार देव वर्मा ने माना,,,,,,,