साजिद खान ने लगाई सुम्बुल तौकीर खान की क्लास, कहा- डिसाइड कर बच्ची है या अडल्ट
बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट साजिद खान को अब तक आपने कूल और शांत रहकर गेम खेलते हुए देखा होगा। लेकिन बुधवार के एपिसोड में वह काफी गुस्से में दिखे। इतना ही नहीं अब तक हर लड़ाई को शांत करने वाले साजिद ने सुम्बुल तौकीर खान की खूब क्लास भी लगाई। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि गौतम विग और टीना दत्ता मिलकर सुम्बुल तौकीर खान को चिढ़ाते हैं कि उन्होंने अपने समय को डिवाइड किया हुआ है। वह आधे से ज्यादा समय शालीन भनोट के साथ रहती हैं तो बाकी समय सबके साथ। सुम्बुल वहां से चली जाती हैं और फिर शालीन को सारी बात बताती हैं। शालीन कहते हैं कि गौतम मुझसे पंगा नहीं ले सकता इसलिए तुझे ताने मार रहा है।
साजिद को आया सुम्बुल पर गुस्सा
फिर शालीन और गौतम के बीच लड़ाई होती है तो सुम्बल बीच में आकर दोनों को रोकती हैं और शालीन को कहती हैं कि मेरे लिए मत लड़ो। जब लड़ाई खत्म हो जाती है तो साजिद फिर सुम्बुल पर गुस्सा निकालते हैं कि तूने सारी बात शालीन को बताई और फिर जब वो लड़ा तो तू उसे रोकती है। आखिर तू चाहती क्या है।
साजिद बोले डिसाइड कर बच्ची है या अडल्ट
सुम्बुल कहती हैं कि मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ना चाहती हूं तो साजिद कहते हैं कि तो फिर तूने शालीन से सब क्यों कहा। मैंने तुझ जैसा कन्फ्यूज इंसान नहीं देखा। तू चाहती है कि शालीन तेरे लिए स्टैंड ले जब तुझे जरूरत हो? तो सुम्बुल हां कहती हैं। फिर साजिद कहते हैं तो फिर तू उस रोकेगी नहीं और अगर तू खुद अपनी लड़ाई लड़ना चाहती है तो तू शालीन से कुछ नहीं कहेगी।