17th प्रवासी भारतीय दिवस 2023
शहर में 8 जनवरी से शुरू होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुक्रवार से शुरू हो गया है। सुबह 6 प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे। विमानलत पर मालवी पगड़ी पहनाई गई। पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया गया। कई परिवारों ने होटलों से भी आलीशान सजावट अपने घरों में मेहमानों के लिए की है। सुबह की उड़ान से इंदौर में तीन परिवारों के 6 प्रवासी भारतीय इंदौर आए। विमानतल पर उनका स्वागत इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला और मधु वर्मा ने किया। इन परिवारों को इंदौर के विनय कुमार, राजेश मूंगड़ और विकास गुप्ता के घरों में रोका गया है।प्रशासन ने सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए इंदौर में दो हजार से ज्यादा कमरें बुक किए हैं। वहीं इंदौर के 100 से ज्यादा परिवार इन मेहमानों की अपने घरों पर अतिथि देवो भव की परंपरा निभा रहे है।