मकर संक्रांति के त्यौहार पर हीरानगर पुलिस ने आम जनता को दिया संदेश 

संवाददाता एम हकीम की रिपोर्ट
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार इंदौर – शहर में चाइनीस मांझे के विरुद्ध चलाये जा रहे जागरुकता अभियान अंतर्गत आज थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत कनकेश्वरी गरबा ग्राउण्ड में नगर सुरक्षा समिति हीरानगर के साथ मिलकर चाइनीस मांझे के उपयोग एवं उससे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में आम जनता को बताया गया।थाना हीरानगर स्टाफ ने नगर सुरक्षा समिति के साथ मिलकर स्वयं भी भारतीय मांझे (मेड़ इन इंडिया) से पतंग उड़ाकर लोगो को संदेश दिया कि बिना चाईनिस मांझे के भी आप देशी तरीके से पतंगतया उड़ा कर अपना त्यौहार सुरक्षित तरीके से मना सकते है। चाइनीस मांझा के संबंध में सभी को बताया कि इंदौर शहर में यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसका क्रय अथवा विक्रय करना गैर कानूनी है। यदि इसको कोई क्रय अथवा विक्रय करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावेगा। चाइनीस मांझे से होने वाले दुष्परिणाम जैसे करंट लगना, गला कटना, पशु पक्षियों को जनहानी पहुंचना जैसे अनेको दुष्परिणामो के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। सभी ने चाईनीस मांझे से पतंग न उड़ाने की शपथ ली। तथा चाईनीस मांझे के क्रय – विक्रय की सूचना गोपनीय रुप से थाना हीरानगर पर 7049108579 या 100 नंबर पर देने के लिये आम जनता को बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button