एक दीप शहीदों के नाम जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
इंदौर (भास्कर समाचार सेवा)। मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा दीपावली पर्व पर एक दीप शहीदों के नाम रोशन कर शहीदों को याद किया। शहर अध्यक्ष सलीम शेख ने बताया इस कार्यक्रम का आयोजन इंदौर, उत्तरप्रदेश, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम हरियाणा आदि राज्यों के पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने राज्यों में एकजुट होकर थाना, चौकी और प्रमुख चौराहों पर एक दीप शहीदों के नाम जलाए गए। शहीदों की याद में जब दीये जगमगाए तो चहुंओर शौर्य का उजाला छा गया। दीपों से प्रज्वलित होते ही प्रत्येक चेहरे पर गर्व की अनुभूति हो रही थी। सभी के दिलों में शहीदों के प्रति अपार सम्मान व कृतज्ञता का भाव झलक रहा था। ये दीप उनकी यादों में रोशन किए गए थे जिनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।