अन्नू पटेल का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर स्वगात किया
इंदौर (भास्कर समाचार सेवा)। कांग्रेस के नए पदाधिकारियों का स्वागत किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में खजराना के अन्नू पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर उनका स्वागत-सम्मान किया गया। अख्तर जावेद नेता, सलीम पठान, राज़िक खान, सैय्यद नौशाद अली, युसुफ पठान आदि नेताओ ने अन्नू पटेल का स्वागत किया। साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ के प्रति आभार माना।