पुणे पुल हादसा: इंद्रायणी नदी में गिरा 30 साल पुराना पुल, 5 की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,

 

पुणे, महाराष्ट्र के पुणे जिले के मावल तहसील के कुंडमाला इलाके में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जबकि इंद्रायणी नदी पर बना एक 30 साल पुराना लोहे का पुल अचानक ढह गया। यह हादसा करीब 3:30 बजे हुआ, जब पुल पर भारी भीड़ मौजूद थी। इस हादसे में 5 लोगों के मृत होने की पुष्टि हुई है। अनेक लोगों के नदी में बहने और लापता होने की खबर है। सरकारी अमला और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पुणे के तलेगांव क्षेत्र में हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। कुंडमाल गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना तीस साल पुराना लोहे का पुल, भारी बारिश और तेज जल प्रवाह के सामने टिक नहीं सका और अचानक ढह गया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 10 से 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त करीब 100 लोग पुल पर मौजूद थे। यह लोग वीकेंड मनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अचानक पुल के गिरने से कई लोग नदी में गिर गए। पुल जर्जर हालत में था और प्रशासन ने एहतियातन इसे वाहनों के लिए बंद कर रखा था। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते नदी का तेज बहाव देखने स्थानीय लोग पुल पर एकत्र हुए थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची औरस्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच करीब 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटनास्थल पर भीड़ नियंत्रित करने भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

source  ems

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button