कैट चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन
इंदौर, राजेंद्र नगर और आसपास के क्षेत्रों में विकास और सौंदर्यीकरण के कार्य निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में आज कैट चौराहे के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य की शुरुआत भूमि पूजन के साथ की गई। इस अवसर पर घोषणा की गई कि कैट चौराहे का नाम अब डॉ. राजा रमन्ना चौराहा होगा। निगम द्वारा कैट के सहयोग से चौराहे पर रोटरी बनाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इसके केंद्र में महान परमाणु वैज्ञानिक डॉ. राजा रमन्ना की प्रतिमा कैट द्वारा स्थापित की जाएगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, महापौर प्रतिनिधि भारत पारेख, तथा कैट के निदेशक उनमेश मालशे समेत कई गणमान्य नागरिक और वैज्ञानिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा, इंदौर हमेशा से प्रबुद्धजनों और प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्वों का शहर रहा है। डॉ. राजा रमन्ना जैसे महान वैज्ञानिक की प्रतिमा यहां के युवाओं को प्रेरित करेगी और देश की प्रगति के लिए कार्य करने का संदेश देगी।महापौर प्रतिनिधि भारत पारेख ने कहा कि चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य निश्चित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम की ओर से विकास कार्यों में समर्पण का भरोसा दिलाया।कैट के निदेशक उनमेश मालशे और अन्य वैज्ञानिकों ने इस पहल की सराहना की और नगर निगम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन पार्षद एवं झोन अध्यक्ष प्रशांत बडवे ने किया। उन्होंने झोन क्रमांक 21 में जारी विकास कार्यों के लिए महापौर, सांसद, और विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैट के पूर्व निदेशक शंकर वी. नाखे, अपर निदेशक तुषार पुणतांबेकर, वार्ड 79 की पार्षद लक्ष्मी संजय वर्मा, वार्ड संयोजक मनोहर व्यास, और क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।