अखिल भारतीय महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से शुरू
संवाददाता एम हकीम की विशेष रिपोर्ट
इंदौर महापौर केसरी कुश्ती अध्यक्ष एवं सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार शहर की परम्परागत खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उददेश्य से दिनांक 30 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक शहर के छोटा नेहरू स्टेडियम में अखिल भारतीय महापौर केसरी मध्य प्रदेश महापौर केसरी-इंदौर महापौर केसरी महिला एवं पुरूष वर्ग की महापौर केसरी प्रतियोगिता का दिनांक 31 जनवरी 2025 को मान. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान. कैलाश विजयर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किया जावेगा। इस संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा छोटा नेहरू स्टेडियम में दंगल परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर केसरी कुश्ती अध्यक्ष एवं सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया, वरिष्ठ पहलवान व अन्य उपस्थित थे। महापौर ने आज छोटा नेहरू स्टेडियम में होने वाले अखिल भारतीय महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के तहत कि जा रही व्यवस्थाओ का निरीक्षण भी किया । निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव द्वारा महापौर केसरी कुश्ती में आने वाले प्रतिभागी पहलवानो के वजन वर्ग की प्रक्रिया, पहलवानो के मध्य होने वाले दंगल, दर्शको की बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । प्रभारी वं अध्यक्ष नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता शुभारम्भ के तहत दिनांक 30 जनवरी 2025 को छोटा नेहरू स्टेडियम में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष पहलवानो का वजन किया जावेगा। जिसमें महिला वजन वर्ग 30 किलो, से 60 प्लस ओपन एवं पुरूष वजन वर्ग 25 किलो से 80 प्लस ओपन की पृथक-पृथक कुश्ती में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओ पहलवान के प्रथम, द्वितीय व तृतीय नगद राशि, गुर्ज, पटटे, प्रमाण पत्र से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जावेगा। प्रतियोगिताएं दिनांक 31 जनवरी 2025 से 02 फरवरी 2025 तक छोटा नेहरू स्टेडियम में प्रातः 8 बजे व शाम 4 बजे से महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का मिटटी के स्थान पर मेट पर दंगल का आयोजन किया जावेगा।