हिटलर जैसी है बाइडन की सोच, तुलसी गबार्ड ने यूक्रेन हमले का भी मढ़ा दोष
भारतीय मूल की अमेरिकी नेता तुलसी गबार्ड ने राष्ट्रपति जो बाइडन पर कठोर टिप्पणी की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना बाइडेन से करते हुए कहा है कि उन्हें बाइडन और हिटलर की मानसिकता एक जैसी नजर आती है। गौरतलब है कि तुलसी गबार्ड अमेरिकी संसद की पूर्व सदस्य रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, गबार्ड 2020 में व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल रहीं पहली हिंदू अमेरिकी नेता हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, गबार्ड ने रूस पर यूक्रेन हमले की जिम्मेदारी भी बाइडेन पर मढ़ डाली है।
सत्ताधारी दल से हटने के बाद
तुलसी गबार्ड ने सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी से बाहर होने की घोषणा करने के कुछ दिन बाद बाइडन की तुलना एडोल्फ हिटलर से की है। पिछले साल प्रतिनिधि सभा से सेवानिवृत्त हुईं 41 वर्षीय गबार्ड ने आठ नवंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान यह टिप्पणी की। ‘द डेली बीस्ट’ अखबार के अनुसार, रविवार को मैनचेस्टर के बाहर एक शहर में बोल्डुक टाउन हॉल कार्यक्रम में बोलते हुए हवाई की पूर्व कांग्रेस सदस्य ने कहा कि उन्हें बाइडन और हिटलर की मानसिकता एक जैसी नजर आती है।