दावूदी बोहरा समाज द्वारा स्वच्छता का अभियान किया गया
सियागंज इज़ी जमात द्वारा रविवार प्रातः 10 बजे सियागांज और जवाहर मार्ग क्षेत्र में स्वच्छता का अभियान किया गया।
समाज के जनसंपर्क समिति के सदस्य शब्बीर बैग वाला ने बताया कि सियागंज अमिल साहब जनाब ताहेर भाई साहब वजीरी के साथ शबाब कमिटी, बुरहानी गार्ड्स, और सफाई कमिटी द्वारा 2 oct गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्र के मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमे नगर निगम के कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर शेख मुस्तफा अनास वाला, शेख मुस्तफावालीजी, मोइज स्टेशनवाला, यूसुफ बूटवाला, मुस्तफा खंडवावाला, शब्बीर फोटोग्राफर, मोहम्मद भाई, जाकिर जवादवाला, अली अकबर भाई, मुर्तुजा कांचवाला, और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।