देश मे भाईचारा और एकता व अखंडता के लिए सत्यनारायण पटेल ने किया सर्वधर्म रोजा इफ्तार आयोजन


इंदौर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल एवं राधेश्याम पटेल द्वारा सर्वधर्म रोजा इफ्तार का आयोजन किया। इस रोजा इफ्तार का मकसद देश प्रदेश में भाईचारा को कायम कर देश की एकता और अखंडता को मजबूती देना और देश में सभी धर्म और संप्रदाय को एकजुट कर देश के विकास और उन्नति में अपनी भूमिका निभाना ही मकसद है।
जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि सर्वधर्म रोजा इफ्तार आयोजन में शहर काजी इसरत अली ने रोजा इफ्तार के बाद नमाज पढ़ाकर देश में अमन चैन की दुआ की और पैगम्बर मोहम्मद साहब के रास्तों पर चलकर लोगो को फायदा पहुचाने का संदेश दिया और रमजान माह में जैसे हम भूख और प्यास के लिए सब्र करते है वैसे ही छोटी छोटी बातों पर विवाद और झगड़े से बच सब्र करने की बात कही। साथ ही डॉ. काजी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल इसी तरह का भाईचारे का पैगाम देेते आए हैं, अब उनके सुपुत्र अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की मिशाल को आगे बढ़ा रहे हैं।
वैभव आश्रम के डॉ. भरत कुमार ओझा ने सर्वधर्म रोजा इफ्तार को देश मे शांति और सौहार्द को बढ़ाने वाला बताया और शेर-ए-शयरी के जरिये भी उन्हें कहा-
ऐ काश अपने मुल्क़ की ऐसी फिज़ा बने
मस्ज़िद जले तो रंज बुतख़ानों को भी हो
नापाक़ होने पाए ना मस्ज़िद की आबरू
यह फि़क्र मंदिर के निगहबानों को भी हो
इस रोजा इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु परमार, महमूद कुरेशी शेख, अलीम अमन बजाज, मदन परमालिया, सय्यद वाहिद अली, शेख शाकिर मसूदी, कृष्ण कुमार लड्डा, आनंद जैन कासलीवाल, राजेन्द्र मालवीय, हिमानी सिंह, पार्षद सीमा सोलंकी, सुदामा चौधरी, शाहनवाज खान, फिरोज खान, अख्तर नेता, राजिक खान, सोहराब पटेल, शिव घावरी, अनिल यादव, संतोष यादव, मिथलेश जोशी, जगदीश जोशी, नरेन्द्र सूर्यवंशी, जगदीश सतैया, मनोज पाटीदार, राहुल पटेल, गणेश वर्मा, विनोद सत्यनारायण पटेल, चेतन चौधरी, सागर भूरिया, रहमान शाह, यलगार उस्मान, अफजल खान पठान, भुरू खान और सैकड़ो समाजजनों ने सर्वधर्म रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होकर गंगा-जमुना तहजीब की मिशाल पेश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button