हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवी कौन है राहुल नवलानी? जिसकी वजह से खुदकुशी करने पर मजबूर हुईं वैशाली ठक्कर कौन है राहुल नवलानी? जिसकी वजह से खुदकुशी करने पर मजबूर हुईं वैशाली ठक्कर
टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने रविवार की दोपहर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के खलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। दोनों वैशाली के पड़ोसी हैं। वैशाली ने पांच पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें राहुल का नाम सामने आया है। एक्ट्रेस ने उस पर प्रताड़ित करने और शोषण का भी आरोप लगाया। वैशाली के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह उनकी बहन को धमकाता था।
कौन है राहुल?
राहुल के पिता इंदौर में प्लाईवुड का बिजनेस चलाते हैं। राहुल ने कॉलेज की पढ़ाई नहीं की है और वह एक फर्म चलाता है। जिस सोसाइटी में वैशाली का परिवार रहता है राहुल वहां 10-12 सालों से रह रहा था। वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने बताया कि जब वैशाली कोरोना महामारी के दौरान मुंबई से इंदौर लौटी तो राहुल से संपर्क में आई। दोनों अक्सर जिम में मिलते थे।
धमकियों से परेशान आ चुकी थी वैशाली
नीरज आगे बताया कि ‘वो उसे अक्सर धमकाता था कि तेरा घर नहीं बसने दूंगा… शादी नहीं होने दूंगा, डायरी में वैशाली ने सब रिलेशनशिप के बारे में लिख रख था। जिस लड़के से सगाई हुई थी उसको राहुल मैसेज करता था और वैशाली को धमकाता था। उसकी शादी की तैयारियों के बीच वह धमकी दे रहा था। इन सबसे वैशाली तंग आ चुकी थी।‘