मेहता नैतिक बने चैंपियन एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा का समापन
इंदौर इंदौर चेस गुरुकुल एवं आॅल इंदौर चेस एसोसिएशंन के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर रेसीडेंसी क्लब मे दिनाँक 15 दिसंबर 2024 रविवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 1 लाख 5000 रुपये की इनामी राशि के साथ ही आकर्षक ट्राफियाँ भी प्रदान की गयी साथ ही खिलाडियों के उत्साहवर्धन हेतु शतरंज सम्राट किताब भी प्रदान की गयी, स्पर्धा मे विभिन्न राज्यो से कुल 130 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे गुजरात के मेहता नैतिक आर. सर्वाधिक 8 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे।।
अंडर 8 कैटेगरी में प्रयान चोपरा, अंडर 12 कैटेगरी में कियान पोरवाल, अंडर 14 कैटेगरी में आरव माहेश्वरी, अंडर 18 कैटेगरी में शिवम जोशी, बेस्ट वुमेंस कैटेगरी में कनक पाल एवं सीनियर कैटेगरी में हेमंत नलवड़े ने प्रथम स्थान हासिल किया!!स्पर्धा में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का पुरस्कार आव्या नीमा को प्रदान किया गया।
इस स्पर्धा में चीफ आर्बिटर की भूमिका यश तुलापुरकर ने निभाई,स्पर्धा में मुख्य अतिथि श्री अनिल रायकवार जी थे,स्पर्धा का संचालन पीयूष गाँधी ने किया, आभार दिनेश गुप्ता ने माना।।