आलौकिक आनंद की अनुभूति करवाने के लिए तैयार महाकाल लोक प्रधानमंत्री की यात्रा के पहले स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने विकास कार्यों का जायजा लिया
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्जैन यात्रा के ऐन पहले स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने ऐतिहासिक श्री महाकाल लोक परिसर का जायजा लिया। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री महाकाल लोक का शुभारंभ करने आ रहे हैं। परिसर में विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
देश को इसी साल काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात भी मिली थी, लेकिन उससे कहीं अधिक सुन्दर श्री महाकाल लोक की परिकल्पना नज़र आ रही है।
उज्जैन जिला प्रशासन ने एक नई टैग लाइन दी है, जिसमें लिखा है, ‘उज्जैन में कम से कम दो दिन गुज़ारें’ यानि अब आप उज्जैन आएंगे तो यहाँ महाकाल लोक एवं दर्शन के साथ-साथ पूरे शहर में घूमने के लिए आपको दो दिन का वक्त निकालना होगा।
दो चरणों में बनाए जा रहे महाकाल लोक के प्रथम चरण में 356 करोड़ रुपए का काम हो चुका है। कुल 855 करोड़ रुपए के काम किए जाना है, lजिसमें अब दूसरे चरण में ये काम किए जाएंगे।
उज्जैन ही एकमात्र ऐसा शहर है, जिसे देश के 12 शहरों में सीआईटीआईआईएस प्रोग्राम के तहत फ्रेंच विकास एजेंसी ने फंडिंग के लिए चुना है। महाकाल लोक का काम देख रहे स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि महाकाल लोक के निर्माण में कई पहलुओं का ध्यान रखा गया है।
गुरुवार को स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने महाकाल लोक के अवलोकन के उद्देश्य से मीडिया टूर का आयोजन किया।
महाकाल परिसर में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद अनिल फिरोजिया ने दल में शामिल मीडियाकर्मियों का स्वागत किया तथा विकास कार्यों की जानकारी दी। स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने विस्तार से महाकाल लोक विकास योजना की जानकारी दी एवं मीडियादल को अवलोकन कराया।
मीडियाकर्मियों ने श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए। बाबा महाकाल को स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की स्मारिका एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने मंदिर परिसर के विकास कार्यों की जानकारी दी।
स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की ओर से पत्रकार एवं अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, एवं नवनीत शुक्ला, संजीव आचार्य, कमल कस्तूरी, रवि चावला, सोनाली यादव, नईम कुरैशी, अजय भट्ट, मांगीलाल चौहान, , मनोहर लिम्बोदिया, गगन चतुर्वेदी, अक्षय जैन एवं रूपेश व्यास ने दल का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर पत्रकार एवं जनसंपर्क अधिकारी पत्रिका गणेश चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेl
इसके अलावा स्टेट प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकार राहुल लोदवाल अनिकेत सतीश कारोले एवं पत्रकार नयन काक़ने पत्रकार रूपेश कटारिया और भास्कर दर्पण के संपादक अजय गणेश चौधरी पत्रकार दल में मौजूद थे
इसके पूर्व इंदौर के संभागयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉ. आर आर पटेल, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता एवं भाजपा के मीडिया प्रभारी रीतेश तिवारी ने 150 सदस्यीय मीडिया टूर को गांधी हॉल परिसर से हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन आलोक बाजपेयी ने किया।
प्रवीण धनोतिया ने आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा आयोजित मीडिया टूर पर शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की प्रगति यात्रा में मीडिया बंधुओं का महतवपूर्ण सहयोग रहा है।
श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश और सम्पूर्ण देश के लिए एक महत्वपूर्ण प्रकल्प को साकार किया जा रहा है।
श्री महाकाल लोक ऐसे आकर्षक और सुविधाजनक मंदिर परिसर के रूप में सामने आ रहा है जो आलौकिक आनंद की अनुभूति करवाएगा।
महाकाल लोक की ख़ास बातें
– परियोजना की प्लानिंग एवं विकास की योजना, उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा उज्जैन जिला प्रशासन, उज्जैन विकास प्राधिकरण, उज्जैन नगर निगम, महाकाल मंदिर ट्रस्ट और आईपीई ग्लोबल के सहयोग से तैयार की गई है।
– यह परियोजना भारत में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सबसे बड़ी सार्वजनिक स्थल के विकास की परियोजना है। इस परियोजना से शहर की सुन्दरता और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
– शहर में पर्यटकों का आवागमन सालाना लगभग डेढ़ करोड़ है अब उम्मीद है यह संख्या बढ़कर तीन करोड़ हो जाएगी। शहर की डायरेक्ट इकॉनमी में भी 300 करोड़ की वृद्धि होगी।
– प्रथम चरण के तहत पैदल यात्री, भीड़ प्रबंधन, तीर्थ यात्री सुविधाएं, संस्कृति और विरासत सुरक्षा एवं पर्यावरण को ध्यान रखकर ही मंदिर विस्तार की योजना बनाई गई है। परियोजना का दूसरा चरण आगामी एक वर्ष में पूरा किया जाएगा।
– महाकाल लोक में एक समय में करीब 20 हजार तीर्थ यात्री आ सकते हैं। इसमें दो द्वार, मूर्तियों के साथ लैंडस्केप, गार्डन क्षेत्र, रूद्रसागर तट क्षेत्र, शिव स्तम्भ, सप्तऋषि स्थापित हैं। यहाँ ओपन एयर थियेटर और मुक्त आकाश मंच भी है।
– यहाँ फ़ूड कोर्ट, हस्तशिल्प कलाकृति, धार्मिक वस्तुओं एवं फूलों की करीब 130 दुकानों का निर्माण किया गया है।
400 कार की क्षमता वाली पार्किंग के साथ इ-रिक्शा की भी सुविधा है।
– महाकाल लोक के विकास का लाभ उज्जैन के साथ सम्पूर्ण मालवा क्षेत्र को मिलेगा। उज्जैन-इंदौर-ओंकारेश्वर सर्किट की वजह से सम्पूर्ण इलाके का महत्त्व काफी बढ़ जाएगा।
यात्री यहाँ ज्यादा समय बिता सकेंगे।
– सिंहस्थ मेले के हिसाब से भी तैयारी की गई है, जब एक साथ श्रद्धालु यहाँ शाही स्नान वाले दिन बाबा के दर्शन करने मंदिर परिसर में पहुँचते हैं।
अन्दर भीड़ होने पर मंदिर परिसर के बाहर ही उन्हें रोका जा सकेगा और इस लोक में वे घूमकर आएंगे, तब तक भीड़ नियंत्रण भी हो जाएगा।
: भारतीय जनता पार्टी इंदौर नगर के मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल कप्तान एवं वरिष्ठ पत्रकार गणेश चौधरी तथा अन्य
स्टेट प्रेस क्लब के तत्वाधान में महाकाल लोक का अवलोकन
और भगवान श्री महाकाल के दर्शन का मीडिया यात्रा के शुभारंभ पर गांधी हॉल इंदौर परिसर में इंदौर संभागायुक्त श्री पवन शर्मा (आईएएस) क्लब के अध्यक्ष प्रवीण ख़ारीवाल कप्तान एवं वरिष्ठ पत्रकार गणेश चौधरी
एवं अन्य तथा एक अन्य चित्र में शुभारंभ के अवसर पर धार्मिक यात्रा के शुभारंभ पर झंडी बता कर शुभकामना देते हुए
संभागायुक्त श्री पवन शर्मा और साथ में पत्रकार बंधु