दाऊदी बोहरा समाज ने मनाया ईद मिलादुन्नबी का पवित्र पर्व !
दाऊदी बोहरा समाज में गुरुवार रात 10:00 बजे सियागंज क्षेत्र में आमिल ताहेर भाई साहब वजीरी की सदारत में जुलूस निकाला गया! जुलूस में सबसे आगे राष्ट्रीय ध्वज एवं बुरहानी गार्ड्स के बैंड ने पैगंबर साहब कि शान में मदेह की धुन बजायी! जुलूस में समाज के वरिष्ठ जन एवं सभी कमेटियों के सदस्य उपस्थित थे ! समाज के मीडिया प्रभारी शब्बीर बेगवाला ने बताया कि इस मौके पर आमिल साहब का सम्मान भाजपा के प्राधिकारी महेश गोयल, सुमित पिपले, युसूफ अंसारी, यूनुस खान ,एवं एजाज शेख ने गुलदस्ता भेंट कर किया! एवं अतिथियों का आभार मोईज स्टेशन वाला ने माना! जुलूस का संचालन शबाब कमेटी एवं बुरहानी गार्ड्स के मेंबर्स द्वारा किया गया!