पद्मश्री भैरुसिंह चौहान का स्वागत, कबीर भजनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


मालवी भाषा और कबीर गायकी से देशप्रेम की अलख जगाते हैं – सत्यनारायण पटेल
इंदौर। श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट के तत्वाधान में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस के अवसर पर मालवा कबीर लोकगीत गायक श्री भैरूसिंह चौहान को पद्मश्री मिलने पर उनका नागरिक अभिनंदन बिचौली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल परिसर में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रहलाद टीपाडिय़ा थे उन्होंने कहा कि कबीर को गाकर और समझकर गायन करना हर किसी के बस की बात नहीं। कबीर के आशीर्वाद से ही आज मुझे भी पद्मश्री मिली। मैं आपको सम्मानित करके अपने आप को गौरान्वित अनुभव करता हँू।
पद्मश्री से नवाजे गए कालूराम बामनिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब संतकबीर के ही शिष्य हैं, जो आज उनके गाए हुए गीतों का कारण अलख जगा रहे हैं।
इस अवसर पर पद्मश्री 2025 से सम्मानित श्री भैरूसिंह चौहान का नागरिक अभिनंदन अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से राधेश्याम, पटेल, जगदीश जोशी, बीएसफ के पूर्व आईजी मो. जियाउल्ला थे।
इस अवसर पर संयुक्त रूप से गायन तीनों पद्मश्री ने किया- ‘जरा हलके गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले…Ó एवं आदत बूरी सुधार लो बस हो गया भजन… के साथ-साथ गुरू गुण का साधन तमको लाख-लाख वंदन…, जेठ मास गर्मी को यो महिनों प्रेम व्यास लग जावे…, म्हारी सदा रामरस भिनी चादर झिण्डी-झिण्डी होजी…., राम रस प्याला भर पूरा पियो होई गटगट…., की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रारंभ का अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट की ओरसे विनोद सत्यनारायण पटेल, चेतन चौधरी, गणेश वर्मा, नरेन्द्र सूर्यवंशी, मिथिलेष जोशी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार चेतन चौधरी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button