इन 5 मंत्रों के साथ शुरू करें धन के देवता कुबेर की पूजा

धनतेरस पर क्या होता है?
धनतेरस के दिन और दीपावली के पहले पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना बेहद शुभ माना गया है. धनतेरस पर लोग तरह-तरह की चीजें खरीद कर घर लाते हैं. कुछ लोग चांदी और सोने के सिक्के खरीदते हैं. धनतेरस को धन्वंतरि त्रयोदशी या धनत्रयोदशी के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन आरोग्य के देवता धन्वंतरि, मृत्यु के अधिपति यमराज और वास्तविक धनसंपदा की देवी लक्ष्मी और वैभव के स्वामी कुबेर की पूजा की जाती है.

-कुबेर मंत्र को दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके ही सिद्ध किया जाना चाहिए.

1 . अति दुर्लभ कुबेर मंत्र – मंत्र- श्रीं, 3० हीं श्रीं, * हीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय:
नम:.

2.विनियोग- अस्य श्री कुबेर मंत्रस्य विश्वामित्र ऋषि:वृहती छन्द शिवमित्र धनेश्वरो देवता
समाभीष्टसिद्धयर्थ जपे विनियोग:।

3. मनुजवाहा विमानवरस्थितं गुरूडरत्नानिभं निधिनाकम्‌।
शिव संख युक्तादिवि भूषित वरगदे दध गत॑ भजतांदलम्‌।।

4.अष्टाक्षर मंत्र- ३ वैश्रवणाय स्वाहा:

5. पंच त्रिंशदक्षर मंत्र- ३० यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धनधान्या समृद्धि
देहि मे दापय दापय स्वाहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button