Indore Institute of Science & Technology के स्टूडेंट्स ने भी बढ़ाया, साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी के बारें में अपना ज्ञान।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 29.11.23 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने पुलिस टीम के साथ Shivajirao Kadam Group of Institutions इंदौर में पहुंचकर, स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत Indore Institute of Science & Technology में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, अपनी 202 वीं कार्यशाला में करीब 300 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों की जानकारी दी।
उन्होंने सभी स्टूडेंट से कहा कि आप सभी तो इन नई-नई तकनीकों से दिन प्रतिदिन रूबरू हो रहे है, लेकिन जल्दबाजी में इसमें ध्यान रखने वाली सावधानियां पर ध्यान नहीं देते हो और यही इन साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है।
अतः आप जागरूकता एवं सतर्कता के साथ काम करेंगे तो स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे तथा दूसरों को भी इन खतरों से बचा पाएंगे।