कोली समाज को प्रादेशिक बैठक में राजनैतिक अखाड़ा बनाए जाने का मुद्दा छाया रहा
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने दिया त्याग पत्र
इन्दौर ! मध्यप्रदेश कोली समाज के प्रादेशिक संगठन में राजनैतिक विचारधारा के आधार पर निष्ठावान व सक्रिय पुराने पदाधिकारियों को उपेक्षा का शिकार बनाए जाने के विरोध में संगठन की प्रादेशिक बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष अर्जुनसिंह शाक्यवार को सौंपते हुए प्रदेश महामंत्री आनंद वर्मा पर उनकी उपेक्षा का शिकार बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अर्जुनसिंह शाक्यवार, पूर्व में ही अपने पद से त्यागपत्र दे चुके महामंत्री आनंद वर्मा जो कि संघ और भाजपा की विचारधारा पर कांग्रेस से जुड़े लोगों को उपेक्षा का शिकार बनाते हुए हर बैठक, सम्मेलन एवं अधिवेशन इत्यादि में अपनी बात कहने से टोकते हुए अपमानित करने से भी नहीं चूकते हैं, साथ ही अखिल भारतीय कोली समाज एवं प्रदेश संगठन में कोली/कोरी समाज में फूट डालो राज करो की राजनीति को बढ़ावा देते हुए समाज के मूल अंग कोली बधुओं के साथ भेदभाव करने से बाज नहीं आते हैं, और कोलियों को बाहर का रास्ता दिखाने का कुचक्र प्रयास करते हैं ऐसे में घुटन महसूस करते हुए प्रकाश महावर कोली ने अपने उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया, जिसे बिना किसी औपचारिता के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुनसिंह शाक्यवार ने स्वीकार कर लिया.