प्रदूषण के खिलाफपर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए इंदौर में 12 लाख से अधिक पौधे का record अंकों के साथ , जन मानस कीआत्मा पर भी जागृति का संदेश में सफल
इंदौर l मध्य प्रदेश कुर्मी समाज युवा संगठन के प्रदेश सचिव एडवोकेट अजय गणेश चौधरी ने, विश्व में बढ़ते हुए प्रदूषण और राष्ट्र में घटते वन वन के खिलाफ नए पौधे लगाने पर्यावरण संरक्षण का कदम उठाने के केंद्र शासन राज्य शासन और नगर पालिका निगम इंदौर के सार्थक प्रयास अभिनंदनीय हैl अपने आगे कहा है मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने जो साहसिक और ऐतिहासिक कम इंदौर महानगर मालवा आंचल में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया था उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और जनमानस का उनके कार्यशाली और व्यवहार के प्रति विश्वास का सार्थक परिणाम है आज इंदौर महानगर मां अहिल्या नगरी में विगत दिनों से जारी अभियान के अंतर्गत आज एक साथ 12 लाख से अधिक पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड से इंदौर सम्मानित हुआ है इससे ज्यादा बढ़कर इंदौर के शहर वासियों की आत्मा और दिल में पर्यावरण के प्रति प्रेम की और उनके संरक्षण की एक लगन और कभी ना बुझने वाली ज्योत प्रज्वलित हो गई है जो आने वाले दिनों में वर्षों में प्रदूषण के अंधेरे के खिलाफ रोशनी बनाकर जगमग रहेगी l आपने कहा है आज मध्य प्रदेश कुर्मी समाज एवं युवा संगठन के अलावा शहर के
अनेकों अनेक समाज सामाजिक संगठन शासकीय संस्थाएं खेल शैक्षणिक सांस्कृतिक संगठन धर्मगुरु और गणमान्य नागरिकों के संग राष्ट्रीय राजनीतिक दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि स्थानीय जनप्रतिनिधि और विशेष कर सभी समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक पत्रकार फोटोग्राफर सहित समस्त स्टाफ इस पुनीतअभियान के साक्षी बनकर, पौधारोपण और पर्यावरण के साक्षी बने हैं जो आने वाले कल में इंदौर शहर को स्वच्छता के साथ पर्यावरण के स्वच्छ वातावरण में भी नंबर वन बनाने में अपना योगदान प्रदान कर सम्मान हासिल करेंगे l
एक वृक्ष मां के नाम 51 लाख पौधों का,पौधारोपण महा अभियान में, कुर्मि समाज और सामाजिक संगठन ने 251 पौधे रोपेll
इंदौर l राष्ट्र के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के निर्णय अनुसार प्रदेश में 5 करोड़ वृक्ष लगाने का ऐतिहासिक संकल्प के साथ मां अहिल्या की नगरी इंदौर में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के 51 लाख पौधे रोपने के महा पुनीत अभियान में जहां शासन प्रशासन सामाजिक संस्थाओं शैक्षणिक संस्थाओं शहर वासियों ने अपनी भागीदारी उत्साह के साथ प्रातः से संध्या तक जारी रखीl। इसी श्रृंखला में सामाजिक कार्यकर्ता एवं मध्य प्रदेश कुर्मी समाज के उपाध्यक्ष प्रवक्ता/पूर्व पार्षद. समाजसेवी गणेश चौधरी के नेतृत्व में कुर्मी समाज एवं अन्य सामाजिक संगठन, युवा जागृति परिषद हीरालाल उस्ताद अखाड़ा सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर सेवा एवं विकास समिति रवि शंकर शुक्ला नगर विकास महा संगठन मालवा मिल व्यापारी संघ माथुर वैश्य समाज शाखा इंदौर अग्रवाल पंचायत मालवा मिल के पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति ने अपनी भागीदारी की और भविष्य में इन पौधों की देखरेख का और संरक्षण, पूर्व डीआईजी हाई कोर्ट एडवोकेट धर्मेंद्र चौधरी का संकल्प लिया l। इस अवसर पर सामाजिक संस्था स्प्रेडिंग स्माइल के संरक्षक श्री अशोक अधिकारी और संस्था अध्यक्ष शिक्षाविद राहुल कांतिलाल लोदवाल, वं युवा जागृति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अजय चौधरी एवं मध्य प्रदेश बेरवा समाज जागृति मंच के अध्यक्ष एडवोकेट ली लम कुमार डोहरिया, देहदानी स्वर्गीय सतीश कारोले स्मृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिकेत सतीशकारोले ने भी बड़ी संख्या में अपने सदस्यों और सहयोगियों के साथ वृक्षारोपण किया l इंदौर साइकिलिस्ट मॉर्निंग ग्रुप के कैलाश चौधरी और खंडेलवाल , इंजीनियर सौरभ महतो पटेल, एडवोकेट अवि जैन , पूर्व डिप्टी सेल टैक्स कमिश्नर अनिल जोशी बिंदु भैया समाजसेवी नानक चेलानीभी अपने साथियों सहित वृक्षारोपण के लिए उपस्थित रहे l (advocateअजय choudhary,)9893777844