मोहम्मद फारूक खान का इंदौर में हार और मिठाई खिलाकर स्वागत
इंदौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा म.प्र. क्षेत्रीय संयोजक नियुक्त होने पर मोहम्मद फारूक खान का इंदौर में हार और मिठाई खिलाकर स्वागत करा और मुबारक़बाद दी इस अवसर पर मंच के इंदौर संयोजक अज्जू पठान,मीडिया प्रभारी अंसार एहमद , सम्भाग संयोजक शेख सहजाद , प्रांत संयोजक फारूक मंसूरी , विधानसभा 1 के संयोजक जावेद कुरेशी ,अय्यूब खान , गुड्डू खान , अजीज अंसारी , आशिक पटेल , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.