सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी को राम मंदिर की प्रतिकृति की भेंट
इंदौर (भास्कर समाचार सेवा)। प्रभु श्रीराम के प्रति लोगों का स्नेह शहर हर दिख रहा है। कोई अक्षत बांट रहा है तो कोई भगवा ध्वज। कई लोग तो घर-घर दीप पहुंचाने की तैयारी में है। महारानी रोड व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार शाम सेंट्रल कोतवाली में थाना प्रभारी वेदेन्द्रसिंह कुशवाह को 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाली रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के प्रतीक स्वरुप राम मंदिर मॉडल भेट किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जितेन्द्र रामनानी, सचिव जय जेठवानी, संरक्षक राम मेंघानी, कमल मेहता, आनंद शर्मा,समीर भार्गव और राजू कालरा उपस्थित थे। महारानी रोड व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने बताया अतिआधुनिक मशीनों से निर्मित राम मंदिर की सुंदर प्रतिकृतियां महारानी रोड़ के व्यापारियों में वितरित करने का निर्णय भी लिया है। जिसके तहत समस्त व्यापारियों को अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के मॉडल लोगों को भेंट किये जा रहे है। यह एक अभियान की तरह है। लकड़ी वाला यह मॉडल दिखने में श्रीराम मंदिर जैसे प्रतीत होते हैं।