जैन सोशल ग्रुप का गरबा महोत्सव
इंदौर ।
जैन सोशल ग्रुप मेन इंदौर द्वारा नारी शक्ति के सम्मान हेतु रंगारंग गरबा महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें ग्रुप की सभी महिला और पुरुष सदस्यों ने भाग लिया । कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ शंकर लाल गर्ग और पूर्व अध्यक्ष पुखराज वेद ने सभी सदस्यों का स्वागत किया । सदस्यों ने १७ नवम्बर को अपने मताधिकार के उपयोग का भी संकल्प लिया । माँ दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ उनके नव रूपों की आरती की गयी ।मीटिंग के मार्गदर्शक महेंद्र प्रेमलता लुंकड़ थे ।
प्रारंभ में अनिता सोनगरा एवं उनकी टीम ने नमोकार मंत्र को गरबे के द्वारा नये ढंग से प्रस्तुत किया जिसे सभी ने सराहा । उसके पश्चात महिलाओं के गरबा नृत्य हुए और फिर सुश्री कोपल ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी । तत्पश्चात् कपल डांडिया गरबा हुआ । कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में निम्न महिलाओं को नृत्य व ड्रेस के लिये पुरस्कृत किया गया – कल्पना घिया, संगीता सियाल, लता मेहता, उषा बाँठिया, तृप्ति मोदी, वसंती सेठ, निशा संचेती , वेणु गंगवाल , निर्मला बोरा, नेहा चेलावत,सुनीता संचेती, हेमलता अजमेर,सुधा जैन ,उषा जैन, नवनीत जैन ,अनीता बम ,ममता मुणत, नीरजा अजमेरा ,सुनीता जैन, विजयलक्ष्मी । पुरुषों में श्री सुबोध मुणत, शैलेंद्र जैन, अजीत अजमेरा, सुनील जैन, अनिल चेलावत ,श्रेणिक सियाल ,विनोद बम, सुरेश अजमेरा, हेमंत जैन, प्रदीप चौधरी को विभिन्न श्रेणी में गरबे हेतु पुरुस्कार दिये गये ।कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति गर्ग ने किया और आभार प्रदर्शन श्री शैलेश वेद ने किया ।समापन खीर के साथ संपन्न हुआ ।