इंदौर में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया कार्यालय सील,
इंदौर पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी होते ही बुधवार रात पुलिस ने इंदौर स्थित पीएफआइ कार्यालय को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा 8 के तहत सील कर दिया। पीएफआइ का कार्यालय जवाहर मार्ग स्थित इमारत की तीसरी मंजिल पर है।
कार्यालय सील करने का आदेश पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र की कोर्ट से जारी हुआ है। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंध लगाने एवं राज्य सरकार से नोटिफिकेशन होने के बाद हुई है।
डीसीपी (इंटेलिजेंस) रजत सकलेचा के मुताबिक जवाहर मार्ग स्थित पीएफआइ कार्यालय 22 सितंबर से पुलिस के कब्जे में है। एनआइए द्वारा पहले ही साहित्य व अन्य सामग्री जब्त कर ली गई है। बुधवार को सराफा थाने का बल भी तैनात कर दिया गया। पुलिस ने पीएफआइ के पदाधिकारियों और सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। पीएफआइ सदस्यों और पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी है। छापे की भनक लगते ही ज्यादातर भूमिगत हो गए हैं।