श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट एवं विद्यासागर स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में
महिला दिवस पर 12 मातृशक्तियों का होगी सम्मानित
इंदौर। श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट एवं विद्यासागर स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाली मातृशक्तियों को मातृ शक्ति शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल एवं समाजसेवी मदन परमालिया ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेंट्रल जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर रहेगी। अध्यक्षता अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती भावना पुजारी होंगी।
श्री परमालिया ने आगे बताया कि इस अवसर पर शिक्षाविद श्रीमती चंचल चौहान, श्रीमती स्मिता खेर, श्रीमती सरिता खरे, श्रीमती समिती मलिक, श्रीमती कुसुम त्यागी, श्रीमती सुननंदा नासिककर, श्रीमती उषा किरण हरमन, श्रीमती जयश्री नायर, श्रीमती जाह्नवी काले, श्रीमती कंचन तारे एवं श्रीमती अलका सोनकर के साथ प्रसिद्ध भजन गायिका कविता यादव को भी सम्मानित किया जाएगा।