सामाजिक कार्यकर्ता गणेश चौधरी ने जन्मदिन पर मानव सेवा, जीव कल्याण और परमार्थ में अपना समय समर्पित किया 


प्रातः से संध्या तक बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी।

गणेश चौधरी ने समस्त स्नेहीजन और परिजनों काआभार माना।

इंदौर । जीना तो है उसी का जिसने यह राज जाना,है काम आदमी का औरों के काम आना, इन पंक्तियों को चरितार्थ करता है सामाजिक कार्यकर्ता गणेश चौधरी का जीवन।

उक्त उद्गार महामंडलेश्वर 1008 श्री दादू महाराज ने आज महाराष्ट्र स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं महाराष्ट्र स्थित शनि मंदिर के पूजन के पश्चात वर्चुअल आशीर्वाद, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश चौधरी कोदेते हुए सार्वजनिक रूप से व्यक्त किए। आपने कहा है विगत के ही दशक से कर्मवीर के रूप मानवता की सेवा में समर्पित रहकर सनातन धर्म के परचम को ऊंचा बनाए रखने का सफल दायित्व निर्वाह कर रहे हैं ऐसे व्यक्तित्व के धनी गणेश चौधरी को अनूठे, बिरले सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में शहर ही नहीं मध्य प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में भी उनके जीवित संपर्क संबंध और सेवा कार्यों की वजह से जाना माना जाता है। उनके जन्मदिन पर मैं अपना आशीर्वाद और बधाई हृदय से प्रदान करता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि वह इसी प्रकार मानवता की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित रखेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता / पत्रकार एवं पूर्व पार्षद गणेश चौधरी ने आज 31 मई को अपने जीवन के 67 वर्ष पूर्ण करते हुए और68 वे वर्ष में प्रवेश किया है। आज प्रातः से देर संध्या तक उनके उज्जवल भविष्य के कामना और जन्मदिन की शुभकामनाओं को लेकर प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष से सिलसिला जारी रहा जिसमें जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा पत्रकार जगत के पत्रकारों सामाजिक संगठनों तथा गण मान्य नागरिकों ने बधाई दी।
सामाजिक कार्यकर्ता गणेश चौधरी ने आज प्रतिदिन अनुसार प्रथम चरण में अपनी दिनचर्या 93 वर्षीय मां श्रीमती मीरा देवी चौधरी के आशीर्वाद और मां अहिल्या माता दर्शनआशीर्वाद के साथ, देवस्थान सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर एमआइजी कॉलोनीकी सफाई और गौ माता और स्वान के लिए पानी की सिमिंट होद को भरने के साथ भरने के साथ, मूक पक्षियों को दाना पानी रखते हुए सेवा की तत्पश्चात महात्मा गांधी सर्किल पर 68किलो मिक्स अनाज, दाना, ज्वार, बाजरा मक्का पक्षियों को उपलब्ध कराया तथा समस्त मिट्टी के साकोरो को अच्छी तरह से धोकर उनमें स्वच्छ पानी कबूतर को पीने के लिए भरा।
दोपहर मानवता की सेवा के संकल्प के अंतर्गत महत्वपूर्ण सेवा का अवसर लावारिस लाश के अंतिम संस्कार का,प्राप्त रहा जिसके तहत जूनी इंदौर मुक्तिधाम में दो पुरुष व्यक्तियों की लावारिस लाश का अंतिम संस्कार महाकाल सेवा फाउंडेशन के नरेंद्र वर्मा संस्थापक संस्थापक नरेंद्र वर्मा, अध्यक्ष प्रियांशु पांडे, नंद किशोर चौधरी और मां अहिल्या की नगरी में विगत 7 वर्षों से मातृशक्ति के रूप में अनवरत सेवारत बहन भाग्यश्री खरखड़िया, के साथ इन लावारिस लाश का अंतिम संस्कार का दायित्व निर्वाह किया।
समाजसेवी गणेश चौधरी द्वारासेवा के द्वितीय चरण में गरीब बस्ती की मेहनतकश कल्याणी महिला के हृदय रोग के इलाज के लिए अरविंदो हॉस्पिटल तक भर्ती करवाने का दायित्व निर्वाह करने के साथ उनके एंजियोग्राफी का प्राथमिक भुगतान करने का दायित्व भी आज पूर्ण किया l साथ में सामाजिक संस्था मां नवयुवक सेवा समिति के प्रमुख राजेश मेहरा के साथ श्रमिक बस्ती के निशुल्क वाचनालय में अध्ययन करने वाले बच्चों के दंत परीक्षण और और मुंह से संबंधित बीमारियों के परीक्षण और इलाज के निशुल्कविशेष कैंप तथा पुलिस अधीक्षक पीआरटीएस चंद्रशेखर चंद्रावत के साथ बच्चों के सर पर रंग बिरंगी टोपिया गर्मियों से बचाव हेतु वितरण कार्यक्रम में अतिथि और सहभागी बने और अंत में संध्या स्टेट प्रेस क्लब अभिनव कला समाज गांधीहाल में पत्रकार बंधुओ के साथ जन्मदिन शुभकामना कार्यक्रम में शामिल रहने के पश्चात देर संध्या करीब क्षेत्र के बच्चों को चॉकलेट, कॉपियां ,एवं पीने के पानी की प्लास्टिक की बोतल का वितरण पूर्ण किया।

राहुल कांतिलाल लोदवाल
पत्रकार
सामाजिक कार्यकर्ता एवं
प्रमुख संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स
7223998881

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button