एक तरफ खुदाई और एक तरफ ट्रांसफार्मर जाए तो जाए कहां
कछुए से भी धीमी चाल से चल रहा वार्ड 61 रावजी बाजार से जबरन कॉलोनी वाली रोड का काम कब अंजाम पर पहुंचेगी किसी को नहीं पता इस रोड पर ठेकेदार अपनी मन मर्जी से काम कर रहा है ना ही बिजली के पोल हटाने की कार्रवाई हो रही है और ना ही बीच में आए हुए ट्रांसफार्मर हटाए जा रहे है एक तरफ की 50 मीटर सड़क बिना बिजली के खंभे और ट्रांसफर हटाए बना दी गई उसके बाद उस सड़क को बंद करके दूसरी जगह पूरी सड़क खोद दी गई जबकि इस सड़क पर वाहनों का काफी दबाव रहता है क्योंकि सिंधी कॉलोनी से आने वाले अधिकतर वाहन जिनको बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन जाना होता है सियागंज वगैरा जाना होता है वह इसी मार्ग का उपयोग करते हैं तथा इसी चौराहे पर बरसों पुरानी सोनकर धर्मशाला पर हमेशा विवाह के आयोजन और भी कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन होते रहते हैं जहां पर हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है तथा उनके वाहन भी भी वही पार्किंग में खड़े रहते हैं एक आम आदमी की मजबूरी यह है कि ना ही वह वहां से निकल पा रहा है ना ही वापसी आ पा रहा है ।क्योंकि बीच में ट्रांसफर न हताने से उस रोड की चौड़ाई मुश्किल से 10 फीट रह गई है इसी 10 फीट के रोड से आना और जाना दोनों हो रहा है जब एक लाइन को क्लियर किया जाता है तो दूसरी लाइन को लगभग आधा घंटे बाद निकालना पड़ता है इस तरह जहां 5 मिनट का रास्ते को पार करने में उसे आधा घंटा लग रहा है इस और ना ही पुलिस प्रशासन का ध्यान है और ना ही नगर निगम कोई रास्ता निकल रही है इसके अलावा यहां कूलर और अलमारी का होलसेल मार्केट है जहां पर दुकानदारों का काफी व्यवसाय होता है और गर्मियों की दिनों में इस मार्केट पर दबाव ज्यादा ही रहता है रोड के खुदाई करने से इनका व्यापार भी काफी हद तक प्रभावित हो रहा है तथा वह अपनी दुकान पूरी तरह समेत कर बैठे हुए हैं ना ही उस और ग्राहक आ पा रहा है और ना ही उनका धंधा चल पा रहा है इससे व्यापारियों में काफी रोष है संवाददाता ने जब उनसे बातचीत की तो काफी व्यापारियों के आंखों में आंसू थे तथा वे प्रशासन को कोस रहे थे।