Azamgarh News:विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने देखीं अस्थायी गोशाला की व्यवस्थाएं
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जनपद के ब्लॉक मुहम्मदपुर क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव मे बने अस्थायी आश्रय स्थल का निरीक्षण बुधवार को जनपद आजमगढ़ को नोडल अधिकारी नामित किया गया, श्री अभिषेक सिंह, सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा देखा गया। जिसमें वे पशु आश्रय में रहने वाले लोगों के स्थान, उनके आहार, पीने का पानी और ठंड से बचाव की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी मुहम्मदपुर डॉ रमेश से
जानकारी ली जिसमें उन्होंने बताया कि किसी को रात में ठंड से बचाव के लिए फर्स पर पुआल बिछा दिया जाता है अनाज आहार के साथ भूषा व हरा कर दिया जाता है पशु आश्रय स्थल रानीपुर रजमो में कुल 38 है जानवर ठंड में जब धूप होती है तो दर्शकों को धूप में आलोकित किया जाता है। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने गौशाला में उपलब्ध सुविधाओं से संतोष किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि गायों के पीने वाले पानी, भूसा, हरा करित और ठंड से बचने की बेहतर व्यवस्था करें। व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा गौशाला को मॉडल गौशाला के रूप में विकसित करने के लिए ग्राम प्रधान एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
अवलोकन के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र पांडेय, उप जिलाधिकारी निजामाबाद कुंदन राज कपूर, खंड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर डॉ आराधना त्रिपाठी, पशधन प्रसार अधिकारी हरीश चंद्र प्रसाद, ग्राम पंचायत सचिव चांदनी संकल्प, प्रेरक अजय सिंह, ग्राम प्रधान मान सिंह आदि लोग उपस्थित हुए थे।