विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान
इंदौर। खजराना स्थित हज़रत नाहरशाह वली दरगाह परिसर में कोरोना संकट के दौरान आमजन को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टरों को सम्मान से नवाज़ा गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर ने डॉक्टरों को शॉल श्रीफल और अभिनन्दन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डॉक्टर रिज़वान पटेल ने स्वागत भाषण दिया। पटेल हॉस्पिटल द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के तहत दरगाह परिसर में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच की गई । इस शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी की निशुल्क जांच का लोगों ने लाभ उठाया।
आयोजन में मुख्य अतिथि स्वतंत्र पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर साहेब ने अपने उद्भोदन में कहा की यह एक पुनीत व नेक कार्य हैं जो सतत रूप से जारी रहना चाहिए | शिविर में आये हुए समस्त मरीजों द्वारा पटेल हॉस्पिटल की इस नयी शुरुआत मुहीम को सराहा गया
कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक, पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार बंधू एवं प्रबुद्ध वर्ग शामिल हुए |
पटेल हॉस्पिटल के मिशन “एक नयी शुरुआत” के माध्यम से ऐसे शिविरों की निरंतरता को प्रमुखता से करने का बीड़ा उठाया गया। आभार फरहान खान ने माना।
डॉक्टर्स जो सम्मानित हुए
कार्यक्रम में डॉक्टर विशेष अग्रवाल, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. एस. एम.खान, डॉक्टर तल्हा नूर, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉक्टर मेहमूदा शेख, डॉ. शोएब कुरैशी, डॉ. ज़फर शेख, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. फ़ैज़ अहमद खान को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाज़ा गया।