सृष्टि सेवा संकल्प द्वारा परिचर्चा एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन
इंदौर (भास्कर समाचार सेवा)। सृष्टि सेवा संकल्प, उज्जैन इकाई द्वारा एक परिचर्चा एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन के सभागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सृष्टि सेवा संकल्प के राष्ट्रीय मार्गदर्शक प्रमोद झा ने प्रभावशाली उद्बोधन दिया। एसजीएसआईटीएस कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन के प्रिंसिपल डॉ जेके श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रमोद झा ने बताया कि वृक्ष ही सृष्टि है। हमारी 80 प्रतिशत संसाधनों की पूर्ति वृक्षों से ही होती है। देश की 50 प्रतिशत समस्याओं का हल भी वृक्षों से ही है। कार्यक्रम का संचालन शिवकांत पांडेय, डॉ प्रवीण जोशी ने किया। अतिथियों का स्वागत अशोक देवड़ा, नरेश कुशवाह व कृष्णकांत पवार ने किया। संगठन का प्रतिवेदन संदीप बैनीवाल ने किया। आभार डॉ अंजनी द्विवेदी ने माना।