सेंट्रल जेल के 2500 कैदियों के साथ किया एरोबिक्स और लाफ्टर योगा
इंदौर। मुस्कान ग्रुप की नई पहले के साथ उन्होंने इन्दौर की सेन्ट्रल जेल में कैदियों के लिए एरोबिक्स और लाफ्टर योगहा का आयोजन रखा जिसका 2500 से ज्यादा कैदियों ने लाभ उठाया।
जानकारी देते हुए लाफ्टर गुरु रमेश मौर्य ने बताया कि कैदियों को नई प्रेरणा के साथ जीने और स्वस्थ शरीर के लिए एरोबिक्स कराया गया, जिसकी सभी ने सुखद अनुभव किया। साथ ही लाफ्टर योगा की स्पेशल क्लास भी रही, जिसमें सभी कैदियों ने हंसी के साथ-साथ जबरदस्त, शानदार, जानदार प्रेक्टिस की। मुस्कान ग्रुप की छ: सदस्यीय टीम में डायरेक्टर शाहनाज खान, हाफिज खान, दुबे मेडम, रामजी, सुरभी इस मौके पर उपस्थित थे। मुस्कान ग्रुप द्वारा जेल प्रभारी दिनेश डांगी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कैदियों को रोजाना योगा करने की प्रेरणा दी।
भवदीय
(रमेश मौर्य)