अरबिंदो हॉस्पिटल के संचालक डॉ विनोद भंडारी का अभिवादनl धन्यवादl
रीवा l विंध्य मालवा विकास मंच के प्रदेश संयोजक गणेश चौधरी ने रीवा में अरविंदो हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विनोद भंडारी का , अभिवादन करते हुएरीवा क्षेत्र में तीन दिवसीय जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग तथा अरविंदो हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयासों से निशुल्क सुपर स्पेशलिटी जांच एवं उपचार शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद किया l। इस अवसर पर रीवा की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शीतल दिनेश पटेल एवं न्यूरोसर्जन डॉ दिनेश पटेल ने भी आपसे पारिवारिक सदस्य के रूप मेंसौजन्य भेंट कल चिकित्सा क्षेत्र के विस्तार के संबंध में विभिन्न सुझाव और मार्गदर्शन प्राप्त कियाl। _विशेष रूप से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के जिनकी रुचि और भावना , रीवा में अधो संरचनाविकास के साथ-साथ रीवाक्षेत्र और प्रदेश में, प्रत्येक व्यक्ति को समुचित शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार मिले और क्षेत्र में आर्थिक विकास का मार्ग तेजी से विकसित हो इस दिशा में निरंतर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए रीवा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बनाने का ,शासकीय और निजी क्षेत्र के संयुक्त प्रयासों को आगे बढ़ाने के निरंतर प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया l आपने आज रीवाके जनप्रतिनिधियों, एवं पुलिस आईजी डॉक्टर महेंद्र सिंह सिकरवार तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह निगम आयुक्त और संजय गांधी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ,अधीक्षक तथा मेडिकल डीन से भी सौजन्य भेट कर उनके प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग और भागीदारी के लिए धन्यवाद करते हुए रीवा क्षेत्र में नागरिकों से आग्रह किया कि कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में 30 और 31 अगस्त को की जारी रहा, l। इस शिविर का बड़ी संख्या में नागरिक मातृशक्ति और बालक बालिकाओं अपने लाभ उठाया अब, 1 सितंबर को त्यौथर चाकघाट 2 सितंबर को डभोरा 3 सितंबर को सिरमौर तथा 4 सितंबर को मऊगंज में यहशिबिर जारी रहेगा l l। _संलग्न चित्र ::उद्घाटन शिविर काउद्घाटन करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी एवं समिति डॉक्टर विनोद भंडारी एवं एक अन्य चित्र में डॉ विनोद भंडारी का धन्यवाद स्वागत करते हुए, विंध्य मालवा विकास मंच के संयोजकसामाजिक कार्यकर्ता गणेश चौधरी एवं रीवा क्षेत्र स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शीतल दिनेश पटेल पारिवारिक रूप सेसौजन्य भेंट कर अभिवादन करते हुए एवं चिकित्सा सेवा क्षेत्र की प्रगति के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करते हुएll