अ. भा. कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा के चतुर्थ राष्ट्रीय महाअधिवेशन का कैलहट यूपी में उदघाटन

गृह कार्य में लगी महिलाओं का पूरा समाज ऋणी है-केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल.

महिलाओं के प्रति यूपी सरकार की नियत साफ —————–जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,

कैलहट (उत्तर प्रदेश)
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा एवं मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रवक्ता गणेश चौधरी ने बताया कैलहट उत्तर प्रदेश मैं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा के दो दिवसीय चतुर्थ राष्ट्रीय महाधिवेशन के अलग-अलग दो सत्रों में क्रमश पहले चरण में महिलाओं की दशा और स्थितियों पर अच्छा होने के बाद द्वितीय सत्र में महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए प्रस्ताव रखे गए जिसमें महिलाओं के न्याय के पक्षधर पुरुष वर्ग से समर्थन की अपील भी की गईl

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए कहा कि कामकाजी महिलाओं से,किसी भी मायने पर घर संभालने वाली महिलाओं का कम महत्व नहीं है lगृह कार्य में लगी महिलाओं का पूरा समाज ऋणी है lआपने कहा घर गृहस्थी संभाल रही महिलाओं की देन है कि वह परिवार समाज देश को सशक्त बनाने में अपना सशक्त योगदान दे रही हैं l

आपने इस अवसर पर कहा कि हम जितना बेटे को बढ़ाने के लिए अच्छा सोच रखते हैं उतना ही सोच हमें बेटियों के विकास और प्रतिभा निखार के लिए देना होगा और बेटे बेटियों का फर्क मिटाना होगा तभी समाज प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगाl

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में जल यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान के साथ केंद्र और राज्य सरकार की नियत साफ है और वह इसके प्रति गंभीर है इस दिशा में यूपी सरकार सकारात्मक कार्य कर रही हैl

विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा भाजपा नेता प्रतिपक्ष धर्मपाल कौशिक कौशिक ने कहा 22 प्रदेशों के संग नेपाल से जुटे बड़ी संख्या में मातृशक्ति प्रतिनिधि औरको एक कड़ी में जोड़ने का प्रयास सराहनीय हैl

इस अवसर पर संसद सदस्य विनय बघेल, छत्तीसगढ़ .सांसद फूलपुर प्रयागराज केसरी, कुर्मी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल पी पटेल .मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री एवं प्रदेश कुर्मी समाज के अध्यक्ष राम खेलावन पटेल. उत्तर प्रदेश के विधायक अनुराग सिंह पूर्व ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एमएलसी रमा निरंजन कुर्मी समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धीरज पाटीदार एवं महासचिव पत्रकार अरुण पटेल महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकर .नेपाल के रामकुमार पटेल सतना मध्य प्रदेश से श्रीमती तारा विजय पटेल. लाल बहादुर सिंह. जगदीश सिंह पटेल. मनीषा गौर .सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किएl

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर ने किया l

कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता एस. पटेल ने कियाl

. प्रेषक.
(श्रीमती निर्मला गणेश चौधरी इंदौर मध्य प्रदेश)
9926099191

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button