स्पेयर्स एंड एप्लायंसेज व्यापारी एसोसिएशन जेलरोड के तत्वाधान में दीपावली पर ग्राहकों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया
इन्दौर। स्पेयर्स एंड एप्लायंसेज व्यापारी एसोसिएशन जेलरोड के तत्वाधान में जेलरोड शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। मार्ग को आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन किया गया, विभिन्न शोरूमों पर ग्राहकों को पुरुस्कार व गिफ्ट्स बांटे गए। आयोजन लोकप्रिय सांसद शंकर ललवानी के मुख्य अतिथित्य में सम्पन्न हुआ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप भवनानी, उपाध्यक्ष अजीत कुमार जैन, राम दावानी, सचिव दिलीप माटा ने जेलरोड के व्यापारियों, ग्राहकों व उपस्थित समाजजनों का सहयोग करने के लिए आभार माना।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक ठाकुर ने बताया कि आयोजन में जेलरोड पर खरीदी करने आए ग्राहकों को पुरस्कृत किया गया। सांसद ललवानीजी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को प्रथम प्रयास में ही इस अभिनव आयोजन को सफलतापूर्वक करने के लिए बधाई दी एवं आगे भी व्यापार हित व व्यापारी हित मे हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री मीनू पंवार ने किया।
भवदीय
(अजीत कुमार जैन)
9425052028