मध्यप्रदेश मेव बिरादरी के प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी असगर मेव को मिली
शाजापुर (भास्कर समाचार सेवा)। मध्यप्रदेश के जिला शाजापुर के मक्सी शहर में मेव पंचायत मक्सी और मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति इंदौर की मेजबानी में मध्यप्रदेश मेव बिरादरी का मेव ताआरुफी (परिचय) कांफ्रेंस संपन्न हुई I जिसमें मध्यप्रदेश से शादी के लायक तकरीबन 150 बच्चे–बच्चियों के बायोडाटा के साथ मैगज़ीन ” द मेव बांड – रिश्तों की डोर ” का विमोचन हुआ। कांफ्रेंस में युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। कांफ्रेंस के दूसरे सत्र में मध्यप्रदेश मेव बिरादरी के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें मेव बिरादरी के अध्यक्ष के लिए मध्य प्रदेश के सभी संभागों से आए मेव बिरादरी के लोगों ने सर्वसम्मति से सोनगिरी मंदसौर के होटल सवेरा के संचालक असगर मेव को मध्यप्रदेश मेव बिरादरी का अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन हुकुमसिंह कराड़ा और तराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश परमार ने शिरकत की। अब्दुल हफीज़ मेव, एडवोकेट शारिक मेव और अनीस मेव ने कार्यक्रम का संचालन किया।आभार शमसुद्दीन चिश्ती मेव और सदर आसिफ भाई ने माना।