मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य समारोह डीआरपी लाईन बड़वानी में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रातः 9 बजे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी, एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी, शासकीय कन्या हाईस्कूल बड़वानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 बड़वानी के विद्यार्थियो द्वारा मतदाता जागरूकता के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियो, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियो ने सामूहिक रूप से मध्यप्रदेश गान का गायन भी किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।