एक बार फिर जन्मदिन के बहाने प्रमोद टंडन ने दिखाई ताकत
जन्मदिन के अवसर पर दिखा रामलला का उत्सव
पूर्व शहर कांग्रेस स्थायीमंत्री ने भेंट की श्रीराम भगवान एवं भव्य राममंदिर की प्रतिकृति
इन्दौर ! एक और पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है, दूसरी और शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन का जन्मदिन इन्द्रपुरी कालोनी स्थित शिव मंदिर में पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया, इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक बाबू पं. अनिल शर्मा, भजन गायक प्रकाश गौड़, पंडित देवेन्द्र परासर एवं चंदू जिंदल, उर्मिला राजोरिय, सीमा बंजारे ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ जन्मदिन को भक्तिमय बना दिया.
जन्मदिन के साथ आयोजित भजन संध्या में भजन गायकों ने रामधुन, भोले शंकर, कृष्ण कन्हैया, नवदुर्गा जी भजनों की प्रस्तुति से जो शमा बांधा उस पर दर्शक से लेकर यहां पहुंचे राजनैतिक नेता और समाजसेवी भी झूम-झूम कर नाचने लगे.
टंडन ने एक बार फिर दिखाई अपनी ताकत
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहते प्रमोद टंडन गांधी भवन मे अपना जन्मदिन मनाते रहे है, उसके बाद टंडन ने पुखराज पैलेस, शुभकारज गार्डन में जन्मदिन मनाकर अपनी ताकत दिखाई थी, जिसमें कांग्रेस व भाजपा से जुड़े नेता, पत्रकार साथी और इष्टमित्रगण शामिल होते रहे हैं, 22 जनवरी को श्री टंडन ने 64 बसंत पार कर 65 वें वर्ष में प्रवेश किया, इसी दिन रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या में होने के कारण पूरे शहर में जश्न व उल्लास नजर आ रहा था, वहीं प्रमोद टंडन का जन्मदिन शिव मंदिर इंद्रपुरी में भगवान श्री राम, भगवान भोलेनाथ और माताजी की आरती के बाद भजन संध्या हुई, इस अवसर पर केक काटकर सभी इष्टमित्रों एवं महिलाओं ने श्री टंडन को बधाई दी. इस शुभ मौके पर पारिवारिक कार्यकर्म होने के बावजूद हजारों की संख्या में पहुंचे कोचिंग क्लासेस के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय रहवासियों ने भी भोजन प्रसादी भेंट की.
श्री टंडन को भगवान राम एवं मंदिर का चित्र भेंट किया
अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर 22 अनवरी के ऐतिहासिक तारीख पर प्रमोद टंडन के जन्म दिन के मौके पर शहर कांग्रेस के पूर्व स्थायीमंत्री प्रकाश महावर कोली ने शहर कांग्रेस अध्यक्षा सुरजीतसिंह चड्डा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव एवं इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्षा अरविंद तिवारी की उपस्थिति में भगवान श्रीराम एवं भव्य राममंदिर की प्रतिकृति भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी.