इन्दौर पब्लिक स्कूल मे होंगी एकदिवसीय शतरंज स्पर्धा”
इन्दौर। खेलों की राजधानी के रूप में विख्यात महानगर इन्दौर के इतिहास में पहली बार एक दिवस क़ी अधिकतम राशि 1 लाख 11 हजार की ईनामी राशि की शतरंज स्पर्धा का भव्य आयोजन आगामी 3 सितम्बर को होने जा रहा है। इन्दौर चेस गुरुकुल के तत्वावधान में आयोजित स्पर्धा में म.प्र. सहित विभिन्न राज्यों के अधिकतम 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।
स्पर्धा के डायरेक्टर दिनेश गुप्ता एवं आर्गेनाइजर पुष्पजीत चोलकर ने बताया कि स्पर्धा का आयोजन इन्दौर पब्लिक स्कूल के ईस्टर्न कैम्पस में किया जा रहा है। स्पर्धा के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जो शतरंज खिलाड़ी शतरंज स्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक हैं वे प्रकाश यादव से मोबाइल नं. 9669686764 पर सम्पर्क कर सकते हैं।