सुरेश सेठ जी क़ो श्रद्धांजलि अर्पित क़ी.
इंदौर… इंदौर के जाने -माने शेर सुरेश सेठ की पुण्यतिथि आज इंदौर समाचार प्रेस निव्य देवास रोड इंदौर पर मनाई गयी. सेठ इंदौर के महापौर. और विद्यायक भी रहे उनके समय मे देश कि जानी –मानी प्रधानमंत्री मंत्री इन्द्रागाँधी के साथ भी मधुर संबंध थे. साथ ही इंदौर के लोक पिरीय समाचार पत्र के मालिक भी थे.
म. प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं श्रमिक नेता वरिष्ठ पत्रकार सम्पादक सुरेश सेठ की पुण्यतिथि इंदौर समाचार परिसर मे मनाई गईं. इस अवसर पर उनके मित्रो ने स्व. सुरेश सेठ एक जाबाज और मिलन सार व्यक्ति थे. जिन्हे शहर की जनता इंदौर के शेर के नाम भी जानती थी. वे एक निडर और निर्भीक राजनेता थे. उन्होंने प्रदेश शासन से इंदौर की शान होल्कर वंश की ऐताहासिक धरोहर की व्यक्तिगत हाथ मे बेचने से रोकने की राजबाड़ा बेचने के विरुद्ध जनमत को शासन का विरोध करके राजबाड़ा जो जनता का था जनता को सौपने की आवाज बुलंद की. इसका परिणाम वर्तमान प्रदेश सरकार को राजबाड़ा बेचने का निर्णय निरस्त कर उसे जनता के हाथों मे सोपने की घोषणा की जो इंदौर की शान और होल्कर वंश की ऐताहासिक ईमारत का प्रतीक है. जो हमें सुरेश सेठ की याद दिलाता है उनके महापौर काल को आज भी इंदौर की जनता याद करती है. आज उन्हें.कांग्रेस के पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल. बमसाहब. विवेक सेठ. सुभम अग्रवाल. सुभाषजैन. ज्ञानीरायकवार. जानकीलाल पटेरिया. नियामतखान. ललित शर्मा. राजेश पंडित. सिद्धांर्थ टंडन. दीपक यादव. आशीष रुईकर. कमलेश पटेरिया. गेंदलालराय. हरि मरमट. राहुल निहोरे. सुखदेव खड़ा बारीकर.दिलीप मिश्रा. देवेंद्र शाहू शाकिर नक्शबंदी सहित अनेको उनके मित्रो ने उन्हें याद किया. यह जानकारी जानकीलाल पटेरिया ने दी.