गीता रामेश्वरम पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शहर के वरिष्ठों का होगा सम्मान


इन्दौर। पूर्व मंत्री एवं समाजसेवी रहे स्व. रामेश्वर पटेल की स्मृति में गठित गीता रामेश्वरम पारमार्थिक न्याज द्वारा 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर शहर के वयोवृद्धों का संस्था द्वारा शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी। आयोजन प्रात: 11 बजे बिचोली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल परिसर में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम आयोजक सत्यनारायण पटेल ने बताया कि इस अवसर वरिष्ठजनों के सम्मान में मनमोहक गीत-संगीत का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस आर.के. गुप्ता करेंगे। विशेष अतिथि पूर्व आईजी बीएसएफ मो. जियाउल्लाह एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु परमार होंगे। समारोह अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, सहकारिता नेता राधेश्याम पेटल द्वारा आयोजित किया गया है।

भवदीय
(मदन परमालिया)
9893098950

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button