इंदौर शहर को नशामुक्त करने के लिए विशाल वाहन जागरूकता रैली
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित सिसोदिया जी के मार्गदर्शन में इंदौर शहर को नशा मुक्त करने के लिए राजवाडा से विजय नगर तक विशाल वाहन रैली निकाली गईं जिसमे कई समाजसेवी संस्था, और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने नशे के खिलाफ स्लोगन लिखी हुई तख्तियाँ लहराते हुए भागीदारी करी, राजवाडा एवं विजय नगर चौराहे पर बच्चों द्वारा नुक्कड नाटक कर जागरूकता एवं नशे के दुष्प्रभावों के लिए संदेश दिया गया, साथ ही मुख्य अतिथि – टीवी अभिनेत्री सारिका दीक्षित जी , विशेष अतिथि इंदौर DCP यातायात मनीष अग्रवाल जी, पार्षद योगेश गेंदर जी, एडवोकेट कमल गुप्ता जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया, विजय नगर रैली का समापन नुक्कड़ नाटक के बाद नशामुक्ति की शपथ दिलाकर किया गया और सभी को अल्पाहार कराकर आयोजन सम्पन्न हुआ,इस अवसर पर संगठन की मुख्य कार्यालय प्रभारी रिया जैन, महिला सेल जिलाध्यक्ष ऋतु छाबड़ा, जिला उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, मनीष पुजारा, जिला सचिव रिंकू पीपले, दीपेश जोशी, शहर अध्यक्ष सलीम शेख, सचिव नरेंद्र जोशी, पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष हरीश वोरा, पश्चिम झोन उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, महिला सेल पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सना खान,शाजापुर जिला अध्यक्ष राजेश रावल, ीडिया प्रभारी अनिल सेन, संदीप सोनी. एडवाइजर मुकेश छाबड़ा ,डॉ समीर खान, पूर्व जॉन उपाध्यक्ष भूपेश टोपीवाला. आमिर खोकर, आशीष, अश्विन,सन्नी पाटिल,सहज रावत ,नामदेव मोरे, सतीश पटेल,अक्षय तिवारी, सलमान अंसारी, विपिन यादव, संजय अरोरा, राकेश अरोड़ा,रीमा दूबे, रूपांकी पटेल, शिखा काबरा नवीन शर्मा, जितेंद्र चौहान, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, रो. घनश्याम सिंह, कथा वाचक सतीश मिश्रा. रो रचना शुक्ला, लायन गरिमा मेहता, इंद्रजीत चक्रवर्ती,रीना पुरोहित, डॉ विकास चौधरी, आकाश वानखेड़े, राकेश निसोदे, तुलसीराम यादव,रोटरी क्लब ऑफ मेघदूत, लायंस क्लब ऑफ सनशाइन,भगवा आटो युनियन अध्यक्ष विरेंद्र त्रिपाठी,खुशी फाउंडेशन, क्रांति फाउंडेशन, ड्राइवर भाईयो का ग्रुप इंदौर एंबुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी ,अंसारी ब्लड बैंक खून से है खून का रिश्ता ग्रुप, आम आदमी ऑटो चालक ग्रुप, राइडर परिवार , राइडर ब्लड बैंक ग्रुप, सद गुरु श्री रविदास सेवा समिति,श्री हरी सामाजिक सेवा संस्था, सिकंदर मंसूरी स्पोर्ट ग्रुप, एवं शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं, संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।