प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री श्री पटेल को ज्ञापन भेंट
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं एवं विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति शीघ्र भुगतान करवाने छात्रावास के निर्माण और विकास को लेकर मध्यप्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रामखेलावन पटेल को भोपाल स्थित कार्यालय में प्रदेश कुर्मी समाज के उपाध्यक्ष गणेश चौधरी तथा पूर्व सरपंच एवं पिछड़ा वर्ग और कृषक वर्ग के नेता धर्मचंद कश्यप एवं बंजारा समाज के इंदौर के अध्यक्ष प्रकाश मनावत
के द्वारा 11 सूत्री ज्ञापन भेंट किया गया।
इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के विधायक दिलीप मकवाना एवं पिछड़ा वर्ग एवं पाटीदार समाज के अग्रणी नेता शंकर लाल पाटीदार तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे