विधानसभा 5 के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और लोकसभा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित- सत्यनारायण पटेल
इंदौर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलने पर समीक्षा एवं आगामी लोकसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विधानसभा-5 के चुनाव में जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो बूथ के अंदर बैठकर एवं बूथों पर बाहर से टेबलों पर वोट डलवाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले एवं समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट कर सहभोज का आयोजन दिनांक 17 दिसम्बर 2023, रविवार, सुबह 11 बजे बिचौली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल स्थित परिसर आडोटोरियम में आयोजित किया गया है।
पूर्व विधायक एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने बताया कि विधानसभा सभा चुनाव में जो कार्यकर्ताओं ने रात-दिन एक कर मेहनत की उसके बावजूद भी उन्हें बहुमत नहीं मिला, उसी को लेकर अपनी कमियों को देखते हुए समीक्षा बैठक रखी है। आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए तैयारियों को लेकर हमें अभी से जुटना होगा। हमें आपसी समन्वय से काम करना होगा। विधानसभा चुनाव में रही कमियां दूर कर लोकसभा की तैयारी करेंगे। मालूम हो, लोकसभा चुनाव में अमूमन कांग्रेस विधायक या विधानसभा प्रत्याशी को ही क्षेत्र का प्रभारी बनाया जाता है, इसलिए भी विधानसभावार समीक्षा की जा रही है। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य क्षेत्रवार कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है। विधानसभा चुनाव में करारी हार से उबरते हुए लोकसभा की तैयारी करना है।