सम्मान पाकर आत्मविभोर हुए वृद्धजन
स्वास्थ्य चेकअप, गीत, संगीत के साथ हुआ सम्पन्न हुआ आयोजन
इन्दौर। मेरी उम्र से भी कुछ कम वृद्धजन मेरे समकक्ष हैं। मैं उन सभी को मेरी ओर से शुभकामना देता हुं कि आप अपनी नौकरी और अपने कार्यों से मुक्त जरूर हुए हैं, लेकिन इस उम्र में भी आप जो सेवाएं दे रहे हैं, उसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूँ। उक्त विचार गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर लगभग 35 वृद्धजनों के सम्मान में मुख्य अतिथि बतौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर ने कहे।
अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस आर.के. गुप्ता ने कहा कि अब मुझे लगता है कि मेरी भी उम्र बढ़ रही है और मैं भी वृद्धजनों में शामिल हो गया हूँ। सम्मानित हुए सभी वृद्धजनों, समाजसेवियों का मैं अभिनंदन करता हूँ।
कार्यक्रम के आयोजक अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने स्वागत भाषण देते हुए पूर्व मंत्री स्व. श्री रामेश्वर पटेल के नाम से गठित संस्था गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और पधारे सभी अतिथियों का स्वागत कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि इस अवसर पर 35 के लगभग वृद्धजनों का शाल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी आए हुए वृद्धजनों एवं समाजसेवियों का हेल्थ चेकअप आफताब आलम कुरैशी के साथ डॉक्टरों की टीम ने कर उन्हें सलाह दी। साथ ही आफताब आलम कुरैशी ने देशभक्ति गीत गाकर सभी का मनमोह लिया। विशेष रूप से हरदा से आए हुए श्री विमलचन्द जैन ने परम्परागत हारमोनियम से क्लासिकल गीत प्रस्तुत कर समा बांधा।
अतिथियों का स्वागत सहकारिता नेता राधेश्याम पटेल, विनोद सत्यनारायण पटेल, चेतन चौधरी, संजय जयंत, भाग्यश्री खरखडिय़ा, कैलाश चौधरी आदि ने किया।
सम्मानित होने वाले वृद्धजनों में सर्वश्री अमृत फले, सुबेदार सर, श्यामलाल वर्मा, रमेश मौर्य, दुबे मेडम, जे.पी. टिकरिया, परमानंद पिपरिया, बंसीलाल वर्मा, विमलचंद जैन, इकबाल खान मेव, फरियाद बहादुर, लाला प्रसाद सुनहरे, श्रीजन यादव, अरविंद शर्मा, ओमप्रकाश माहेश्वरी, किशन शर्मा, बिहारीलाल गोदवाल, संदीप जोशी आदि।
भवदीय
(मदन परमालिया)
9893098950